Haryana Congress President Shailaja said that instead of listening to the farmers, the BJP government is putting the farmers in jails when they want to speak out about the anti-agriculture black laws. They are running water canons on the farmers, raining sticks. The government was outraged by such oppressive policies. The government should withdraw these black laws and make laws to give minimum support price to farmers.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि कृषि विरोधी काले कानूनों को लेकर जब किसान अपनी बात कहना चाहते हैं, शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते हैं, तो उनकी बात सुनने की बजाय भाजपा सरकार किसानों को जेलों में डाल रही है। किसानों पर वाटर कैनन चला रही है, लाठियां बरसा रही है। सरकार ऐसी दमनकारी नीतियों से बाज आए। सरकार इन काले कानूनों को वापस ले और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनाए।
#KumariSelja #FarmersProtest #FarmerLaw